वॉशिंगटन : अमेरिका ने मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर अब्दुल्ला यामीन को बधाई दी और दोनों देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों के लंबे इतिहास को देखते हुए इसे और मजबूत करने का आह्वान किया है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल संवाददाताओं को बताया अमेरिका और मालदीव के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों का लंबा इतिहास रहा है और हम नये राष्ट्रपति तथा उनके प्रशासन के साथ मिल कर इस भागीदारी को लगातार आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मालदीव के लोगों ने 16 नवंबर को भारी मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता का परिचय दिया.
साकी ने कहा कि अमेरिका सरकार लगातार दोहराती रही है कि मालदीव के साथ उसकी दोस्ती वहां के लोगों के शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए है. अब्दुल्ला यामीन ने कल मालदीव के छठे राष्ट्रपति के रुप में पदभार ग्रहण किया है. रन ऑफ चुनावों में यामीन ने मोहम्मद नशीद को हराया. उनकी इस जीत के साथ ही देश में करीब दो साल से चल रही राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो गई. यामीन पूर्व शासक मौमून अब्दुल गयूम के सौतेले भाई हैं.