तोक्यो : पूर्वी जापान में आज सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. दुनिया भर में भूकंप के आंकड़ों पर गौर करने वाले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, शहर से 37 किलोमीटर और तोबा शहर से 25 किलोमीटर दूर पूर्वी होन्शु तट पर स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया.
यूएसजीएस ने बताया कि भूंकप का केंद्र 332 किलोमीटर की गहराई पर था. नुकसान को लेकर अभी कोई खबर नहीं मिली है. पिछले सप्ताह पूर्वी जापान में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 59 किलोमीटर की गहराई में था.