मनीला : फिलीपींस में शुक्रवार की सुबह हैयान तूफान टकरा गया. इसे वर्ष का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है. तूफान के आने के बाद से फिलीपींस में 380 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान मनीला से करीब 600 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में समर द्वीप से टकराया.तूफान से लाखों लागों को अपना घर छोड़कर दूसरे जगहों पर शरण लेना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस महातूफान से अब तक 100 लोगों की मौत हो गयी है.