वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान से वार्ता के उद्देश्य को लेकर इस्राइल के साथ कोई सहमति नहीं है जबकि बेंजामिन नेतान्याहू ने चेतावनी दी है कि प्रस्तावित अंतरिम परमाणु संधि एक ऐतिहासिक गलती होगी.व्हाइट हाउस ने इस्राइली प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर सीधे तौर पर प्रतिक्रिया नहीं जतायी जो ऐसे समय आयी है जब अमेरिका और ईरानी वार्ता दलों ने प्रमुख विश्व शक्तियों के साथ मिलकर जेनेवा में एक नये दौर की परमाणु वार्ता की.
नेतान्याहू ने एक अंतरिम विश्वास बहाली समझौते के लीक होने पर रोषपूर्ण प्रतिक्रिया की थी जो ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन रोकने और अन्य कदम उठाये जाने के बदले प्रतिबंधों में सीमित ढील देगा.इस्राइली नेता ने कहा कि प्रस्तावों से ईरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता बरकरार रहेगी और इस्राइल ने इसे ‘‘एक ऐतिहासिक गलती’’ करार देते हुए इसका पूरी तरह से विरोध किया है. यद्यपि व्हाइट हाउस प्रवक्ता जे कार्नी ने इस्राइल की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया.