27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महासेन’ का श्रीलंका पर हमला,सात की मौत

कोलंबो : श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती तूफान ‘‘महासेन’’ के कारण हुई भारी बारिश के चलते कम से कम सात लोग मारे गए और करीब तीन हजार बेघर हो गए. आपदा प्रबंधन केंद्र ने यहां कहा कि कम से कम सात लोग मारे गए तथा तूफान के कारण दो लोग अभी लापता […]

कोलंबो : श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती तूफान ‘‘महासेन’’ के कारण हुई भारी बारिश के चलते कम से कम सात लोग मारे गए और करीब तीन हजार बेघर हो गए.

आपदा प्रबंधन केंद्र ने यहां कहा कि कम से कम सात लोग मारे गए तथा तूफान के कारण दो लोग अभी लापता हैं. सेंटर के प्रवक्ता लाल सरथ कुमारा ने कहा, ‘‘ तूफान की चपेट में आए 2800 से अधिक लोगों के लिए हमारे पास चार विस्थापित शिविर हैं.’’ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बने चक्रवाती तूफान की गति अब धीमी पड़ गयी है और यह जाफना के उत्तर पूर्व में 750 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. कोलंबो मौसम विभाग के जीवन कुरुणारत्ने ने यह जानकारी दी.

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गयी जहां कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम की चेतावनी की अनदेखी करने वाली करीब 60 नौकाओं को पूर्वी तट से बचाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें