काहिरा : मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ है जिसमें भारतीय नेताओं के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गयी है. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक के काल के पिछले कई दशकों के भारतीय नेताओं के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.
मिस्र के सांस्कृतिक मंत्री और मिस्र में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कल मौलाना आजाद सेंटर फॉर इंडियन कल्चर(एमएसीआईसी )में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
प्रदर्शनी में अहमद तोगन द्वारा चित्रित भारत की जानी मानी शख्सियतों महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की तस्वीरें लगाई गई थीं. अहमद तोगन एक अग्रणी कलाकार और इजिप्टियन कैरिकेचर सोसाइटी :ईसीएस: के अध्यक्ष हैं.
ईसीएस दो अक्तूबर को भारत के महान नेता महात्मा गांधी के 144वें जन्म दिवस और अहिंसा दिवस के मौके पर इनकी चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन करेगा.