निआमी : अल्जीरिया की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर प्यास के कारण 87 विस्थापितों की मौत हो गई जिनके शव नाइजर उत्तरी रेगिस्तान में मिले.एक सुरक्षा सूत्र ने कल बताया कि सात व्यक्ति, 32 महिला और 48 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. इससे पहले महिलाओं और लड़कियों के पांच शव मिले थे.
सूत्रों ने बताया कि सितंबर के अंत में इन लोगों ने अल्जीरिया का रुख किया था, लेकिन गंतव्य पर पहुंचने में असफल होने के बाद अक्तूबर के शुरु में इन सबकी मौत हो गई.