19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक वायुसेना के तीन कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र

इस्लामाबाद : पंजाब प्रांत के एक प्रमुख एयरबेस पर बड़े आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तानी वायुसेना के तीन कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है. 16 अगस्त को पंजाब प्रांत के कामरा में पाकिस्तानी वायुसेना के मिन्हास एयरबेस पर सात आतंकियों ने हमला करके जेएफ-17 थंडर विमान को नष्ट कर दिया था और […]

इस्लामाबाद : पंजाब प्रांत के एक प्रमुख एयरबेस पर बड़े आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तानी वायुसेना के तीन कर्मचारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है. 16 अगस्त को पंजाब प्रांत के कामरा में पाकिस्तानी वायुसेना के मिन्हास एयरबेस पर सात आतंकियों ने हमला करके जेएफ-17 थंडर विमान को नष्ट कर दिया था और एक सैनिक को मार दिया था. ये आतंकी स्वचलित हथियारों, ग्रेनेड और आत्मघाती बमों से लैस थे.

वायुसेना के जिन तीन कर्मचारियों को हमले में विमान की सुरक्षा में विफल रहने पर गिरफ्तार किया गया, उनके नाम हैं-वरिष्ठ विमानकर्मी शावेज खान, तकनीशियन मिर्जा वसीम इकबाल और वरिष्ठ तकनीशियन जफर अब्बास.नेशन डेली की आज की खबर में कहा गया कि जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे तकनीकी कर्मचारी हैं और विमान की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है. यह आरोप पत्र पाकिस्तानी वायुसेना के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने कामरा में जारी किया. रिपोर्ट में कहा गया कि इन तीनों का 11 नवंबर को कोर्ट मार्शल किया जाएगा. जवाबी हमले में सारे आतंकी भी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें