22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में कार बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में आज विस्फोटक से लदी एक कार में, तीर्थयात्रियों की एक बस के पीछे चल रही अर्धसैन्य बल की एक वैन को लक्ष्य कर विस्फोट किए जाने से दो सैनिकों की मौत हो गई. क्वेटा के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर मस्तुंग जिले में क्वेटा-तफ्तान राजमार्ग पर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में आज विस्फोटक से लदी एक कार में, तीर्थयात्रियों की एक बस के पीछे चल रही अर्धसैन्य बल की एक वैन को लक्ष्य कर विस्फोट किए जाने से दो सैनिकों की मौत हो गई. क्वेटा के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर मस्तुंग जिले में क्वेटा-तफ्तान राजमार्ग पर द्रिन्घर इलाके में यह विस्फोट हुआ.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सैयद महराब शाह ने जियो टीवी से कहा, एफसी (अर्धसैन्य फ्रंटियर कोर) का वाहन जब खड़ी हुई एक कार की तलाशी लेने के लिए रका तब यह विस्फोट हुआ. शाह ने बताया कि बस में सवार सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं लेकिन बम विस्फोट के कारण कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इस विस्फोट की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें