लंदन: ब्रिटेन के ऐतिहासिक सेंट जेम्स पैलेस में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला की मेजबानी में आज आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दिग्गज पाश्र्वगायक किशोर कुमार के गीत गाये गये.
लोकप्रिय ब्रिटिश-भारतीय गायक नवीन कुंद्रा ने ‘कटी पतंग’ फिल्म का गीत ‘ओ मेरे दिल के चैन’ गाया जिसकी प्रशंसा करते हुए शाही दंपति ने तालियां बजाईं.कुंद्रा ने इसके बाद कुमार के अन्य सुपरहिट गीत ‘तेरे लिये’ और ‘महबूबा’ गाये. शाही दंपति के अगले महीने दक्षिण एशिया के दौरे से पूर्व ब्रिटेन के भारतीय और श्रीलंकाई समुदायों के सदस्यों के लिए आज दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुंद्रा ने चार्ल्स से कहा कि वह अपनी पत्नी कैमिला को ‘महबूबा’ कहकर पुकार सकते हैं.