लंदन : ब्रिटेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज के भूमंडलीकृत विश्व के दौर में भी प्रासंगिक हैं. व्यवसाय मंत्री विंसे केबले ने कहा, ‘‘इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि बिना उदारीकरण की ताकतों के कोई भी देश अपने लोगों को गरीबी से बाहर नहीं निकाल सकता. आधुनिक संदर्भ में भी गांधी की बहुत सारी नैतिक सोच आज भी लागू हो सकती है.’’
उन्होंने बीती शाम लंदन में इनर टेम्पल हॉल के निकट वार्षिक गांधी स्मारक व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं अपने खुद के काम तथा कारोबार के लिए सामाजिक रुप से जिम्मेदार माहौल तैयार करने के अपने प्रयास के तहत गांधी की बौद्धिक विरासत का इस्तेमाल करना चाहता हूं.’’ केबल ने कहा, ‘‘मेरी राय यह नहीं है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां खराब हैं. टाटा ब्रिटेन में एक बेहद अच्छी कंपनी है और वे उस देश को लेकर प्रतिबद्ध होते हैं जहां से अपना काम संचालित करते हैं.’’