रियो डी जनेरियो : ब्राजील में डेंगू की चपेट में आने के कारण इस वर्ष अब तक रिकॉर्ड 693 लोग मारे गये हैं. ब्राजील में स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य एवं दक्षिण अमेरिका में फैली यह घातक बीमारी मच्छर के काटने से होती है. संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अधिकतर लोगों की मौत साओ पाउलो राज्य में हुई. अधिकारियों ने 1990 से इस बीमारी से पीडित मरीजों का रिकॉर्ड रखना शुरू किया है.
मंत्रालय के अनुसार तब से अब तक इस बीमारी से सर्वाधिक लोग इस साल मारे गये हैं. मृतकों की असल संख्या संभवत: और अधिक है क्योंकि आधिकारिक आंकडों में डेंगू से मरने वाले उन लोगों का ही रिकॉर्ड शामिल किया गया है जिनकी मौत इस वर्ष की शुरुआत से अगस्त के अंत तक के समय में हुई है.