केन्नबन्कपोर्ट (अमेरिका) : अमेरिका के सबसे बुजुर्ग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अपने गर्मियों के घर में गिर पडे जिस वजह से उनकी गर्दन की एक हड्डी टूट गई है. हालांकि वह पहले से बेहतर हैं. एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
प्रवक्ता जम मैकग्रा ने कहा कि 91 वर्षीय बुश के कल गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक ठाक महसूस कर रहे हैं.प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि 41वें राष्ट्रपति के गले में पट्टी बांधी गई है. बुश का इलाज पोर्टलैंड के मेन मेडिकल सेंटर में चल रहा है, जिसके बच्चों के अस्पताल का नाम उनकी पत्नी के नाम पर है.बुश पार्किंसन बीमारी की एक किस्म से पीडित हैं जिस वजह से उन्हें व्हीलचेयर का प्रयोग करना पडता है. इसके अलावा उन्हें हाल में कुछ अन्य सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पडा है.