28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब ने सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाईं

वॉशिंगटन : लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड जिले के एक पब ने अपने बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटा दी हैं. बार में सिख गुरुओं की तस्वीरें लगाए जाने पर सिखों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.सिख समुदाय ने पीके बार एंड रेस्टोरेंट के, सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाने संबंधी फैसले का स्वागत किया है. सिखों […]

वॉशिंगटन : लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड जिले के एक पब ने अपने बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटा दी हैं. बार में सिख गुरुओं की तस्वीरें लगाए जाने पर सिखों ने कड़ी आपत्ति जताई थी.सिख समुदाय ने पीके बार एंड रेस्टोरेंट के, सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाने संबंधी फैसले का स्वागत किया है.

सिखों के समूह यूनाइटेड सिख के मनमीत सिंह ने कहा सिखों की भावनाएं आहत करने वाले इस एक और मुद्दे के हल से यूनाइटेड सिख प्रसन्न है. हमें उम्मीद है कि भविष्य में कारोबारी प्रतिष्ठान प्रत्येक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को लेकर संवेदनशील रहेंगे.

इस समूह ने सिख समुदाय की ओर से ऑनलाइन याचिका शुरु की थी जिसमें पीके बार एंड रेस्टोरेंट के प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि वह बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटा कर सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें.

नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने भी बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाए जाने का स्वागत किया है. एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह ने एक बयान में सिखों की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के बार मालिकों के फैसले की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें