उफा, रुस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने आज द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को आगे बढाने का संकल्प किया और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भारत के प्रवेश के बारे में चर्चा की.
मोदी और पुतिन ने यहां ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलनों से पहले अलग से मुलाकात की. पुतिन ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच सहयोग और आगे बढाने का इरादा रखते हैं.
मोदी ने यहां पहुंचने पर हुए उनके स्वागत के लिए पुतिन का धन्यवाद किया. भारत के एससीओ की सदस्यता हासिल करने को लेकर भी मोदी ने पुतिन का धन्यवाद किया. इस संबंध में प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो जाएगी. मोदी ने कहा कि छह सदस्यों के समूह के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए रुस के राष्ट्रपति ने खुद उनसे बात की.
पुतिन ने कहा कि एससीओ में भारत के प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो रही है. यह अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है.भारत और रुस के बीच निकट संबंधों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए साल के अंत में फिर से रुस की यात्रा करेंगे.
उन्होंने रुस में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों के आयोजन के लिए पुतिन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये रुस के सभी शहरों में हुआ. मोदी ने कहा कि योग दुनिया की नई पीढी को संपूर्ण स्वास्थ्यरक्षा प्रदान करेगा.जवाब में पुतिन ने कहा, ‘‘मुङो नहीं पता कि योग कैसे करते हैं. जब आप लोग इसे करते हैं तो ये मुश्किल दिखता है. इसीलिए मैंने इसे करने की कोशिश नहीं की.’’