वाशिंगटन: बजट को लेकर डेमोक्रेट तथा रिपब्लिकन के बीच गतिरोध आज भी दूर नहीं हो सका और लगातार तीसरे दिन अमेरिका सरकार का कामकाज ठप रहा.राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों के बीच पहली बातचीत बेनतीजा रही. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है.बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा […]
वाशिंगटन: बजट को लेकर डेमोक्रेट तथा रिपब्लिकन के बीच गतिरोध आज भी दूर नहीं हो सका और लगातार तीसरे दिन अमेरिका सरकार का कामकाज ठप रहा.राष्ट्रपति बराक ओबामा और सांसदों के बीच पहली बातचीत बेनतीजा रही. इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है.बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ओबामा ने सांसदों को बताया कि जबतक अंतरिम बजट पारित नहीं किया जाता और रिण सीमा नहीं बढ़ाई जाती, वह सरकार चलाने की जरुरत के विषय में अब संसद से कोई बात नहीं करेंगे.
ओबामा ने कहा कि सरकार चलाने के लिए धन संबंधी स्पष्ट विधेयक संसद पारित करे जो सीनेट में पहले ही पारित हो चुका है. ‘‘ सरकार चलाने के लिए सदन आज कार्रवाई कर सकता है और इस संकट से देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को हो रहे नुकसान से बचा सकता है.’’ एक टीवी साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि वह ऐसे घटनाक्रमों से व्यथित हैं जिससे उनकी सरकार का कामकाज ठप पड़ गया है.
उन्होंने वित्तीय बाजार को चेताया कि वह भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हो.ओबामा ने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह कहना उचित होगा कि राष्ट्रपति रहते हुए मैं रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करने के लिए काफी झुका हूं. मैं समझता हूं कि लोग मुझे मेरे शांत स्वभाव के लिए जानते हैं. कभी कभी लोग सोचते हैं कि मैं जरुरत से अधिक शांत हूं.’’