वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आगामी 23 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों नेता विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘‘इस दौरे से अमेरिका-पाकिस्तान रिश्ते का महत्व प्रदर्शित होगा तथा इससे उर्जा, व्यापार एवं आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता एवं आतंकवाद विरोधी लड़ाई जैसे परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक मौका मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि ओबामा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ इस बारे में बातचीत करने को उत्सुक हैं कि दोनों देश स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध पाकिस्तान के निर्माण की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ओबामा की मुलाकात से पहले यह ऐलान किया गया है. सिंह और ओबामा कल व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे.