लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है जिसमें उसने अमेरिका में मुंबई हमले से जुड़े मामले में पाकिस्तानी सरकार से अपने लिए मदद की मांग की है.लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने कल सईद के वकील एके डोगर के आग्रह पर मामले को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया.
मुंबई हमले में मारे गए यहूदियों के रिश्तेदारों ने अमेरिका में मामला दायर करा रखा है. इसी को लेकर अमेरिका की अदालत ने सईद, आईएसआई के पूर्व प्रमुख अहमद शूजा पाशा तथा नदीम ताज तथा कुछ दूसरे पाकिस्तानी अधिकारियों को सम्मन किया था. डोगर ने आग्रह किया कि न्यूयॉर्क स्थित अदालत ने प्रक्रिया रोक दी है और लाहौर उच्च न्यायालय को भी ऐसा करना चाहिए. इसके बाद अदालत ने सुनवाई अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी.