मनीला : फिलीपीन में एक भारतीय की कुछ बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार जसविंदर सिंह (38) कल बैटक सिटी में अपनी कार से कहीं जा रहे थे और उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया.
सिंह को कई गोलियां मारी गई थीं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. घटना के समय उनके साथ उनका एक करीबी रिश्तेदार था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अगस्त में रमनदीप सिंह गिल नामक एक भारतीय की भी यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.