बगदादः कई सालों तक सद्दाम हुसैन के शासन का एक चेहरा जाने जाने वाले और इराक के पूर्व विदेश मंत्री तारीक अजीज का आज इराक में निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक 79 वर्षीय अजीज का इराकी हिरासत में निधन हुआ है.
अजीज विदेश मंत्री के साथ-साथ उप प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं और वह कई पूर्व नेताओं के निजी सलाहकार भी रह चुके हैं. 2010 में अजीज को इराकी सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. तारिक अजीज को शिया धार्मिक पार्टियों के सदस्यों पर अत्याचार करने के आरोप में अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी.
सिगार प्रेमी के रुप में जाने जाने वाले तारीक अजीज पहली बार 1991 में खाडी युद्ध के समय सुर्खियों में आये. उस वक्त वह विदेश मंत्री थे. 2003 में इन्होंने अमरिकी सेना के सामने समर्पण कर दिया था.
अजीज को 1992 में मुनाफाखोरी के दोषी 42 सौदागरों की मौत में भूमिका अदा करने लिए पहले भी दोषी ठहराकर 15 साल की जेल की सजा दी गयी थी.