इस्लामाबाद : बलूचिस्तान में पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक अफगानिस्तान सुरक्षा बलों की कथित बेतरतीब गोलीबारी में कम से कम पांच पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और तीन अन्य जख्मी हो गए. घटना आज सुबह सीमा के नजदीक झोब जिले में कमरुद्दीन कारेज इलाके में हुई.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, अफगानिस्तान सुरक्षा बलों की बेतरतीब गोलीबारी में लोईन कबीले के कम से कम पांच कबायली मारे गए. उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों में लेवाइस बल के कर्मी भी शामिल हैं. सरकार द्वारा संचालित एपीपी संवाद समिति ने खबर दी है कि जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा कि गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल यह पाकिस्तानी सीमाओं का उल्लंघन है क्योंकि अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. पाकिस्तानी अधिकारी इलाके में पहुंच गए हैं और मृतकों के शव एवं जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.