लंदन : बालिका शिक्षा के लिए काम करने वाली और तालिबान की गोलियों का निशाना बनी पाकिस्तान की बाल कार्यकर्ता मलाला युसुफजई को एमनेस्टी इंटरनेशनल का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है. डबलिन में एक समारोह में अमेरिकी गायक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता हैरी बेलाफोंट के साथ कल मलाला को 2013 का एंबेसडर आफ कंसायंस एवार्ड प्रदान किया गया.
16 वर्षीया स्कूली छात्रा ने डबलिन में मैनसन हाउस में उपस्थिति लोगों से कहा, मैंने छोटा भाषण तैयार किया है क्योंकि मुझे अपना होमवर्क पूरा करना है. उन्होंने कहा, ज्ञान और शिक्षा के इस सशक्त हथियार से हम युद्ध, आतंकवाद, बाल श्रम और असमानता का मुकाबला कर सकते हैं. सभी के भविष्य को प्रकाशित करने के लिए एक ही उपकरण की जरुरत है और वह कलम और किताब है.
आयरलैंड की गायिका और मानवाधिकार कार्यकर्ता बोनो से पुरस्कार प्राप्त करने वाली मलाला ने बाल तस्करी का जिक्र करते हुए कहा, आप अपने आप से पूछ सकते हैं, इसका समाधान क्या है? मैं समझती हूं कि इसका हल केवल शिक्षा, शिक्षा और शिक्षा है.