सिडनी: दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के माता पिता ने आस्ट्रेलियाई टीवी से कहा है कि उनकी बेटी पर हमला करने वाले मौत की सजा के हकदार थे जो उन्हें दी गई है. साथ ही, यह उम्मीद भी जताई कि उसकी मौत अन्य महिलाओं को सशक्त करेगी.
गौरतलब है कि 23 वर्षीय इस छात्रा के साथ एक चलती बस में बलात्कार हुआ हुआ था जिसने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया था. उसकी अंदरुनी चोट के चलते घटना के करीब एक पखवाड़े बाद मौत हो गई.
पिछले हफ्ते इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई. मृतका के पिता ने सोमवार को देर रात प्रसारित एक साक्षात्कार में आस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा कि उन्हें उम्मीद है यह घटना बदलाव की वाहक होगी जो महिलाओं के लिए एक सुरक्षित दुनिया लाएगी.
उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन गई है. उसने एक ज्योति जलाई है और हम उस ज्योति को प्रजवल्लित रखेंगे. वहीं, मृतका की मां ने इस साक्षात्कार में कहा कि जिन लोगों ने इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया उन्हें अवश्य ही फांसी से लटकाया जाए क्योंकि यदि वे समाज में बने रहते हैं तो वे गंदगी फैलाएंगे.उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग धरती पर बोझ हैं. इन लोगों को जीने का कोई हक नही है.’‘