ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में एक कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग में इसके प्रबंध निदेशक, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी तथा छह अन्य लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 11 मंजिला तुंग हाई स्वेटर फैक्टरी में लगी आग में प्रबंध निदेशक महबूबुर रहमान तथा उनके मित्र अतिरिक्त उप पुलिस महानिरीक्षक जेडए मुर्शीद समेत आठ लोग मारे गए. फैक्टरी के कई तलों पर आग बहुत तेजी से फैली. इस परिसर में फैक्टरी के साथ ही रिहायशी इलाका भी था.
फैक्टरी के सुपरवाइजर ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं को बताया, ‘‘ आग लगने के समय फैक्टरी के बंद होने के कारण कम ही लोग हादसे का शिकार हुए. घटना के समय पीड़ित प्रबंध निदेशक के कार्यालय में बातचीत कर रहे थे.’’ दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी और दूसरे तल पर लगी आग जल्द ही अन्य हिस्सों में भी फैल गयी.
सरकारी ढाका मेडिकल कालेज में एक डाक्टर ने बताया कि पांच घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा. आग लगने के कारण संभवत: दम घुटने से लोगों की मौत हुई. गौरतलब है कि बांग्लादेश में दो सप्ताह पहले ही एक इमारत ढहने से करीब 900 लोग मारे गए थे. इस इमारत में कई फैक्ट्रियां भी थीं. कपड़ा और जूट मंत्री अब्दुल लतीफ सिद्दीक ने कल कहा, ‘‘ हम खतरनाक दिखने वाली फैक्ट्रियों को बंद करेंगे.’’सिद्दीक ने कहा कि बंद की गयी फैक्ट्रियों में 16 ढाका में हैं जबकि दो बंदरगाह शहर चटगांव में है.