लीमा: पेरु के एक गांव में भीषण बारिश होने के बाद एक हिस्से में बडी दरारें आ गईं जिससे वहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. समझा जाता है कि भीषण बारिश होने की वजह से गांव में बडी दरारें आई हैं. वहां के निवासी भयभीत हैं.
Advertisement
पेरु : गांव में बडी दरारें आने के बाद आपातकाल की घोषणा
लीमा: पेरु के एक गांव में भीषण बारिश होने के बाद एक हिस्से में बडी दरारें आ गईं जिससे वहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. समझा जाता है कि भीषण बारिश होने की वजह से गांव में बडी दरारें आई हैं. वहां के निवासी भयभीत हैं. उत्तरी अनकाश क्षेत्र में पिछले कुछ […]
उत्तरी अनकाश क्षेत्र में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आई गहरी दरारों के कारण कई लोग मकान छोड कर चले गए हैं. ये दरारें ऐसी लगती हैं मानों भूकंप की वजह से आई हों. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च और अप्रैल माह में हुई भीषण बारिश के कारण मिट्टी के सरकने और भूगर्भीय हलचलों के कारण यह दरारें आईं.
लियोपोल्दो एगुस्क्विजा के एक निवासी सोकोस्बाम्बा ने स्थानीय टीवी को कल बताया ‘‘हालांकि धरती में कंपन नहीं हुआ लेकिन हमने सुबह दरार देखी जो दोपहर तक गहरी हो गई.’’ आपातकाल की स्थिति की घोषणा 60 दिन के लिए है और इस अवधि में प्रशासन समस्या को समझने तथा इसका हल निकालने की कोशिश करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement