दुबई :सउदी अरब ने 96 प्रतिशत की उल्लेखनीय साक्षरता दर हासिल की है जिसमें देश के मजहबी संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.देश के पूर्वी प्रांत के शिक्षा महानिदेशक अब्दुल रहमान अल मोदाइरिस ने कहा कि देश में करीब 99 प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे हैं और हर दिन एक या दो नए स्कूल खुल […]
दुबई :सउदी अरब ने 96 प्रतिशत की उल्लेखनीय साक्षरता दर हासिल की है जिसमें देश के मजहबी संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.देश के पूर्वी प्रांत के शिक्षा महानिदेशक अब्दुल रहमान अल मोदाइरिस ने कहा कि देश में करीब 99 प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे हैं और हर दिन एक या दो नए स्कूल खुल रहे हैं.अर्थव्यवस्था एवं योजना मंत्रलय द्वारा वर्ष 2007 में कराए गए आखिरी जनसांख्यिकी सर्वेक्षण में सउदी अरब में निरक्षरों की आबादी कुल आबादी का 13.7 प्रतिशत पायी गयी थी.
अरब न्यूज की खबर के अनुसार अल मोदाइरिस ने कहा, ‘‘देश ने निरक्षरता के खिलाफ अपने संघर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और 1972 की 60 प्रतिशत निरक्षरता दर आज कम होकर 4 प्रतिशत हो गयी है.’’
हाल में विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सउदी अरब की उंची वयस्क साक्षरता दर धार्मिक संगठनों के सफलतापूर्ण इस्तेमाल की वजह से हासिल हुई है. इन संगठनों में विशेष रुप से स्थानीय मस्जिद और कुरान की शिक्षा देने वाले स्कूलों जैसे स्थानीय धार्मिक संस्थान शामिल हैं.सउदी अरब ने 1956 में वयस्क शिक्षा के लिए एक पाठ्यक्रम तैयार किया था और 1957 में इसे लागू करना शुरु किया.
इसके बाद साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 1984 में वयस्क शिक्षा के लिए महासचिवालय की स्थापना की.विश्व निरक्षरता उन्मूलन दिवस से पहले अल मोदाइरिस ने कहा, ‘‘हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब देश पूरी तरह निरक्षरता के उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कर लेगा.’’