बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन की अपनी चीन यात्रा के दूसरे चरण में आज रात बीजिंग पहुंचे, जहां वह चीन के प्रधानमंत्री ली केक्यांग से कल सीमा मामले और व्यापार असंतुलन सहित परस्पर हित से जुडे तमाम मामलों पर विचार करेंगे.
मोदी आज सुबह शानशी प्रांत के प्रांतीय राजधानी शहर शियान पहुंचे, जो राष्ट्रपति शी चिनफिंग का गृह नगर है. उन्होंने यहां ‘बहुत ठोस’ बातचीत की.
मोदी कल ग्रेट हाल आफ पीपुल में प्रधानमंत्री ली से मुलाकात करेंगे और दोनो नेताओं के सीमा के मामले पर विचार करने की उम्मीद है. इस दौरान व्यापार असंतुलन पर भी बात होगी.उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री इस दौरान चीनी निवेशकों को भारत में निवेश का न्यौता देकर ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में भागीदार बनने को कहेंगे.
वह यहां नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (चीनी संसद) के अध्यक्ष झांग देज्यांग से भी मिलेंगे. मोदी प्रतिष्ठित त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे और इसके बाद टैंपल ऑफ हैवन जाएंगे, जहां वह योगा.ताइची संयुक्त कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद वह चीन दौरे के तीसरे चरण में शंघाई के लिए रवाना हो जाएंगे.