माले : मालदीव में मोहम्मद नशीद और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला यमीन के बीच राष्ट्रपति पद के वास्ते निर्णायक टक्कर के लिए नये जोश खरोश से अभियान शुरु हुआ. यमीन ने पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हराने के लिए अन्य दलों के साथ गठजोड़ किया है.इन दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच 28 सितंबर को होने वाली निर्णायक टक्कर इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि कोई भी उम्मीदवार शनिवार को पहले दौर में 50 फीसदी मत नहीं जुटा सके.
मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेता नशीद 45 फीसदी से कुछ ही अधिक मत हासिल कर पाए जबकि प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गय्यूम के भाई यमीन को महज 25 फीसदी मत ही मिले. करीब दो लाख वोट डाले गए थे. वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद को महज 5.13 फीसदी ही मत मिले तथा उद्योगपति गासिम इब्राहिम 24.07 वोट जुटाने में सफल रहे.