वाशिंगटन : अलग-अलग जगहों से गायब हुईं लड़कियां एक दशक बाद एक ही घर से मिलीं. 16 वर्षीय अमांडा बेरी 2003 से और चौदह वर्षीय जिना डी जीसस 2004 से ही घर से गायब थी.
छानबीन कर रही अमेरिकी पुलिस ने बताया कि क्लीवलैंड के जिस घर से ये दोनों महिलाएं मिली हैं, उसी घर से 32 साल की मिशेल नाइट भी मिलीं, जो सालों पहले से घर से गायब थी. पुलिस ने इस मामले में 52 साल के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. क्लीवलैंड के मेट्रो अस्पताल के डॉक्टर गेराल्ड मैलोनी ने कहा कि सभी महिलाएं स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल लाया गया है.
गायब हुई इन लड़कियों के परिजनोंका कहना था कि इन लड़कियों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक की मां को लगता था कि उनकी बेटी को गुलामी करने के लिए बेच दिया गया है. जिस व्यक्ति ने इन महिलाओं के घर में बंद किया था, उसकी पहचान अमांडा बेरी ने एरियल कास्त्रो के रूप में की है.
उन्होंने बताया कि जब उसने घर छोड़ा तो वे घर से भाग गयी. अमांडा बेरी बर्गर किंग रेस्टोरेंट में काम करती थी. गायब होने के वक्त वह रेस्तरां से घर लौट रही थी वहीं जिना स्कूल से घर लौट रही थी.