19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरु

माले : मालदीव में दूसरे बहुदलीय राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान शुरु हो गया. लोग अपने नए नेता को चुनने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर उमड़ रहे हैं. देश में लोकतांत्रिक ढंग से चुने गये पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद द्वारा दबाव में इस्तीफा दिये जाने के 18 महीने बाद यहां यह […]

माले : मालदीव में दूसरे बहुदलीय राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान शुरु हो गया. लोग अपने नए नेता को चुनने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर उमड़ रहे हैं.

देश में लोकतांत्रिक ढंग से चुने गये पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद द्वारा दबाव में इस्तीफा दिये जाने के 18 महीने बाद यहां यह चुनाव हो रहा है.दुनिया के स्वर्ग के तौर पर मशहूर इस देश के 192 आबाद द्वीपों और 40 रिसॉर्टों में बनाए गए 470 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 7.30 बजे :अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 02.30 बजे: मतदान शुरु हुआ, जहां करीब 2.30 लाख मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की संभावना है.

राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस चुनाव में चार उम्मीदवारों, मोहम्मद वहीद, पूर्व राष्ट्रपति एवं मालदीव ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार नशीद, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम के भाई एवं प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार अब्दुल्ला यमीन और जम्हूरी पार्टी के उम्मीदार एवं व्यवसायी कासिम इब्राहिम के बीच टक्कर है.

दुनिया के नए बहुदलीय लोकतंत्र के घटनाक्रमों पर 1,642 स्थानीय और 225 अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के अलावा 2,229 से अधिक स्थानीय पर्यवेक्षक, 102 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 1,343 प्रतिनिधि कड़ी निगाह रखे हुए हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस चुनाव में चार उम्मीदवारों, मोहम्मद वहीद, पूर्व राष्ट्रपति एवं मालदीव ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार नशीद, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम के भाई एवं प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार अब्दुल्ला यमीन और जम्हूरी पार्टी के उम्मीदार एवं व्यवसायी कासिम इब्राहिम के बीच टक्कर है.

दुनिया के नए बहुदलीय लोकतंत्र के घटनाक्रमों पर 1,642 स्थानीय और 225 अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के अलावा 2,229 से अधिक स्थानीय पर्यवेक्षक, 102 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 1,343 प्रतिनिधि कड़ी निगाह रखे हुए हैं.यहां एक कैफे चलाने वाले 42 वर्षीय इब्राहिम नशीद का कहना है कि यहां मतदान व्यवस्था बेहद अच्छी है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 18 वर्ष की उम्र से मतदान कर रहा हूं, लेकिन इस बार चुनाव व्यवस्था काफी अच्छी और निष्पक्ष प्रतीत होती है.’’यहां अब्बा अदम नामक गृहिणी भी अपनी 76 वर्षीय मां फातिमा के साथ मतदान करने आई थी. स्थानीय भाषा धिवेही में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां एक नियमित मतदाता रही हैं और वह कभी भी अपने मताधिकार का उपयोग करने से नहीं चूकी हैंयात्रा

एक अरबी स्कूल में पवित्र कुरान की शिक्षा देने वाली नैयूमा ने कहा कि उन्होंने वोट डालने से पहले सभी उम्मीदवारों के घोषणापत्र चार से पांच बार पढ़े हैं.

उन्होंने अपनी तजर्नी उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाते हुए बेहद गर्व से कहा, ‘‘हम मतदान को बेहद गंभीरता से लेते हैं. यहां कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन हम उम्मीदवार के व्यक्तित्व, उनके वायदे और घोषणापत्र को तो देखते ही हैं. यह हमारा अधिकार है और इसका विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.’’

मालदीव में आज शाम चार बजे तक मतदान चलेगा, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरु होगीयात्रा आज रात 11 बजे तक चुनाव के नतीजे आ जाने की संभावना है.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों का एक दल भी यहां निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर इसकी चुनाव प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर और प्रक्रिया विकसित करने पर काम कर रहा है.

भारत के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह, बी बी टंडन, एन गोपालास्वामी और मालदीव में भारत के पूर्व उच्चायुक्त एस एम गवई शामिल हैं, जो माले, अद्दू एतोल के दक्षिणी क्षेत्र और हा धल्लू के उत्तरी क्षेत्र के अलावा उत्तर में हा अलिफू में चुनाव का निरीक्षण करेंगे.

मालदीव के चुनाव आयोग ने कहा कि वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी कोशिश कर रहा है और उसने ट्रांसपेरेंसी मालदीव जैसे गैर सरकारी संगठनों को पर्यवेक्षकों में शामिल किया है.

मालदीव में गयूम के तीन दशकों के शासन के बाद वर्ष 2008 में पहली बार निष्पक्ष बहुदलीय चुनाव हुआ था, जिसमें नशीद की जीत हुई थी. सत्ता में चार वर्ष तक बने रहने के बाद उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था.नशीद के अपदस्थ होने के बाद तत्कालीन उपराष्ट्रपति मोहम्मद वहीद उनके उत्तराधिकारी बने थेयात्रा नशीद सत्ता परिवर्तन को तख्तापलट करार देते हुए कई बार कह चुके हैं कि अगर वह जीतते हैं, तो कथित षड्यंत्रकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मालदीव में वर्ष 2008 में हुए पहले लोकतांत्रिक चुनाव के बाद अपनाए गए संविधान के प्रावधानों के अनुसार यहां मध्यावधि चुनाव नहीं कराए जा सकतेयात्रा इस वर्ष 11 नवंबर से पहले यहां नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें