इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज कराची पहुंच गए हैं, जहां वह देश की इस आर्थिक राजधानी में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उपायों पर व्यवसायियों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा करेंगे.
कराची में शांति बहाल करने और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की रणनीति को अंतिम रुप देने के लिए वह सिंध के प्रांतीय गर्वनर, मुख्यमंत्री सहित वहां के राजनीतिक नेतृत्व के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और व्यवसायी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शरीफ कल कराची में होने वाली कैबिनेट की विशेष बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे, जो लक्षित अभियान के जरिए आपराधिक तत्वों को शहर से बाहर करने पर केंद्रित होगी.