इस्लामाबाद: साल 2013 के आम चुनाव में हुई कथित धांधली की जांच कर रहे नव स्थापित न्यायिक आयोग ने पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टियों को धांधली के आरोपों के समर्थन में साक्ष्य पेश करने के लिए आज एक हफ्ते का समय दिया.
Advertisement
पाक चुनाव में धांधली पर सुनवाई हफ्ते भर के लिए टली
इस्लामाबाद: साल 2013 के आम चुनाव में हुई कथित धांधली की जांच कर रहे नव स्थापित न्यायिक आयोग ने पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टियों को धांधली के आरोपों के समर्थन में साक्ष्य पेश करने के लिए आज एक हफ्ते का समय दिया. पिछले महीने सरकार और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के बीच हुए […]
पिछले महीने सरकार और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के बीच हुए समझौते के बाद आयोग को चुनावी धांधली की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी. पार्टी ने एक औपचारिक आदेश के लिए नवाज शरीफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल हिंसक प्रदर्शन किए थे.
खान ने आरोप लगाया कि शरीफ ने चुनावी धांधली की और चुनाव में जीत हासिल की. हालांकि शरीफ ने इस आरोप के जवाब में कहा कि यदि धांधली की बात साबित हो गई तो वह सदन को भंग कर देंगे.आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस नसीरुल मुल्क हैं. साथ में दो अन्य न्यायाशीश भी हैं. अब तक 21 राजनीतिक दलों ने धांधली को साबित करने के लिए साक्ष्य पेश करने की आयोग से इजाजत मांगी है.
मामले की सुनवाई 22 अप्रैल के लिए मुल्तवी कर दी गई. खान अपनी पार्टी के वकील हाफिज पीरजादा के साथ सुनवाई के दौरान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आयोग एक ऐतिहासिक काम कर रहा है और यह संसद के भविष्य का फैसला करेगा.गौरतलब है कि खान इस सिलसिले में पिछले साल 126 दिन के धरना पर भी बैठे थे. आयोग का गठन इस महीने के शुरु में किया गया था.272 संसदीय सीटों के लिए हुए चुनाव में शरीफ की पीएमएल एन 122 सीटों के साथ सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement