28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा परिषद में सीरिया पर सैन्य कार्रवाई संबंधी प्रस्ताव पेश करेगा ब्रिटेन

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका और सहयोगी देशों की सीरिया पर कार्रवाई की तैयारी के बीच ब्रिटेन ने आज कहा कि वह सैन्य कार्रवाई की स्वीकृति लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश करेगा. उधर, सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रुस के राजदूत सुरक्षा परिषद के कार्यालय में […]

संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका और सहयोगी देशों की सीरिया पर कार्रवाई की तैयारी के बीच ब्रिटेन ने आज कहा कि वह सैन्य कार्रवाई की स्वीकृति लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश करेगा.

उधर, सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रुस के राजदूत सुरक्षा परिषद के कार्यालय में बंद कमरे में इस प्रस्ताव के मसौदे पर बातचीत कर रहे हैं. ब्रिटेन चाहता है कि सीरिया में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने की इजाजत दी जाए. दूसरी ओर रुस सीरिया में सैन्य कार्रवाई का विरोध कर रहा है.

सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव के पारित होने के लिए जरुरी है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को रुस एवं चीन का समर्थन मिले. रुस और चीन के पास वीटो का अधिकार है.अमेरिका और सहयोगी देश कथित रासायनिक हमले के बाद सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को कथित रासायनिक हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत की खबर थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें