21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के व्यक्ति को व्हाइट हाउस फैलोशिप

वाशिंगटन : जॉन हॉपकिंस अस्पताल में कार्यरत हृदय रोग विशेषज्ञ कपिल पारेख उन 11 लोगों में शामिल हैं जिन्हें साल 2013-14 के प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलोशिप के लिए चुना गया है.पारेख ‘हेल्थ फॉर अमेरिका’ नामक एक गैर सरकारी संगठन :एनजीओ: के सह संस्थापक हैं. यह एनजीओ नवाचार के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य बेहतर करने में […]

वाशिंगटन : जॉन हॉपकिंस अस्पताल में कार्यरत हृदय रोग विशेषज्ञ कपिल पारेख उन 11 लोगों में शामिल हैं जिन्हें साल 2013-14 के प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलोशिप के लिए चुना गया है.पारेख ‘हेल्थ फॉर अमेरिका’ नामक एक गैर सरकारी संगठन :एनजीओ: के सह संस्थापक हैं. यह एनजीओ नवाचार के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य बेहतर करने में युवाओं को एक साथ जोड़ता है और नए पीढ़ी के अगुआ तैयार करता हैं.

फेलोशिप के लिए पारेख का चयन पेशेवर उपलब्धि, नेतृत्व क्षमता के प्रमाण और जनसेवा के प्रति प्रमाणित प्रतिबद्धता आदि पर आधारित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिये किया गया.तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने ‘‘संघीय सरकार के कामकाज से जुड़े प्रत्यक्ष एवं उच्च स्तरीय अनुभव और राष्ट्रीय मामलों में भागीदारी की भावना बढ़ाने’’ के उद्देश्य से वर्ष 1964 में इस फैलोशिप की शुरुआत की थी.

फैलोशिप प्राप्त करने वाले लोग एक शैक्षणिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जिसका उद्देश्य निर्माण नेतृत्व, नीति निर्माण और समसामयिक ज्ञान के प्रति उनकी जानकारी बढ़ाना है.सामुदायिक सेवा इस कार्यक्रम का एक दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा है और फैलोशिप प्राप्त करने वाले लोग वाशिंगटन, डीसी इलाके में पूरे साल सेवा परियोजनाओं में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें