इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के बीच आज दूसरे दौर की वार्ता में ‘मूल और अधिक पेचीदे मुद्दों’ पर बातचीत होने की संभावना है. करजई एक दिवसीय यात्रा पर यहां आए थे लेकिन शरीफ के आग्रह पर वह एक और दिन यहां रुके हैं.
मीडिया रिपर्टों के अनुसार दोनों देशों के नेताओं के बीच कल अधिकांश समय आर्थिक एजेंडे पर बातचीत में ही निकल गया. करजई के एक दिन और यहां रकने से दोनों देशों को उन पेचीदे मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिलेगा जिन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लगातार प्रभावित किया है.
डॉन के अनुसार विस्तारित दौर की वार्तामुर्रेमें होगी. राजनयिक सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष ‘ महत्वपूर्ण और अधिक पेचीदे मुद्दों’ पर बातचीत करेंगे. करजई ने शरीफ के साथ कल अपनी बैठक में पाकिस्तान के साथ साझा आतंकवाद विरोधी अभियान की पैरवी की और तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया में इस्लामाबाद का सहयोग मांगा.