21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान की हालत स्थिर

लाहौर : चुनावी सभा के दौरान गिरने के बाद घायल हुए इमरान खान की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. इमरान और उनके तीन अंगरक्षक कल एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी […]

लाहौर : चुनावी सभा के दौरान गिरने के बाद घायल हुए इमरान खान की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

इमरान और उनके तीन अंगरक्षक कल एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी मंच पर चढ़ रहे थे लेकिन संतुलन अचानक बिगड़ जाने की वजह से उनका एक अंगरक्षक लड़खड़ाया और उसने बाकी लोगों को पकड़ने की असफल कोशिश की. सभी लोग नीचे गिर पड़े. 60 वर्षीय इमरान को सिर और पीठ में चोट आई है.

इमरान को शौकत खानम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया. इमरान का उपचार कर रहे डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख की हालत स्थिर है और चोट से उबर रहे हैं. उन्हें कम से कम दो दिनों तक आराम करना होगा. फैसल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना से चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल ने भी इमरान खान की जांच की है. उन्होंने कहा कि इमरान की दाहिने पसली में मामूली फ्रैक्चर है. उन्हें 45 डिग्री की अवस्था में बैठने के लिए कहा गया है. इमरान खान के दो अंगरक्षकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीसरे अंगरक्षक का उपचार अभी चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें