21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश इमारत कांड : अभी तक 645 लोगों की मौत

ढाका : बांग्लादेश के सावार में राणा प्लाजा नामक व्यावसायिक परिसर गिरने से मरने वालों की संख्या आज 645 पहुंच गई. घटना के दो सप्ताह बाद देश की पुलिस हादसे में मारे गए एक कर्मचारी की पत्नी की शिकायत के आधार पर भवन के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की संभावनाएं तलाश […]

ढाका : बांग्लादेश के सावार में राणा प्लाजा नामक व्यावसायिक परिसर गिरने से मरने वालों की संख्या आज 645 पहुंच गई. घटना के दो सप्ताह बाद देश की पुलिस हादसे में मारे गए एक कर्मचारी की पत्नी की शिकायत के आधार पर भवन के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की संभावनाएं तलाश रही है.

अधिकारियों ने आज सूचित किया कि देश में अब तक की सबसे भंयकर औद्योगिक दुर्घटना में 645 लोग मारे जा चुके हैं. दिवंगत कर्मचारी जहांगीर आलम की पत्नी शेउली अकतर ने ढाका के मजिस्ट्रेट वसिम शेख के समक्ष शिकायत की है कि भवन के मालिक सोहेल राणा और दो अन्य लोगों ने उनके पति और अन्य कर्मचारियों को ‘मौत के मुंह में ढ़केला.’

आलम 24 अप्रैल को गिरी आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा में मौजूद पांच कपड़ा फैक्टरियों में से एक ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ में काम करते थे. भवन में दरारें दिखने के बावजूद कर्मचारियों को सुबह की पाली में काम करने के लिए बुलाया गया था.

इस मामले में ‘न्यू वेभ स्टाइल्स लिमिटेड’ के मालिक बजलुल अदनान और स्थानीय सरकार के अभियंता इम्तेमाम हुसैन भी आरोपी हैं. मजिस्ट्रेट शेख ने पुलिस को शिकायत की जांच करने का आदेश दिया है. स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद असदुजमान ने आज कहा कि अब वह संभावित हत्या के आरोपों की जांच करेंगे.

बांग्लादेश में हत्या का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा भी हो सकती है. इस मामले में राणा और अदनान सहित नौ लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने भवन के मालिक सोहेल राणा और पांचों कपड़ा फैक्टरियों के मालिकों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का और कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम सात वर्ष कैद की सजा होगी.

घटनास्थल पर बनाए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या आज दोपहर ही 645 पहुंच गई. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अभी कितने लोग लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें