इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनकी सरकार देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद और चरमपंथ का खात्मा करने को प्रतिबद्ध है.पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर शरीफ ने अपने संदेश में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से उनकी सरकार सभी चुनौतियों से निपटेगी तथा देश को विकास के रास्ते पर ले जाएगी.
शरीफ ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस हमसे यह मांग करता है कि हमें अपने अतीत के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भविष्य की रणनीति बनानी चाहिए. अगर आज हम अपनी गलतियों को सुधारने में नाकाम रहे, सही रास्ता नहीं चुना और अपने निजी हितों को साधना जारी रखा तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी.’’ उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन की सरकार मानती है कि देश की भलाई और सुरक्षा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के निरंतर चलने तथा लोगों के अधिकारों का सम्मान करने पर टिकी हुई है.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक संदेश में लोगों से कहा कि वे लोकतंत्र की रक्षा करने तथा इसे मजबूत बनाने और प्रगतिशील, सहिष्णु, आधुनिक एवं बहुलतावादी पाकिस्तान बनाने के लिए एकजुट हो जाएं.