कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में जहरीली शराब पीने से दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ईद के दौरान शहर के महबूबाबाद इलाके की एक दुकान से जहरीली शराब बेची गई थी.
जहरीली शराब पीने से बीमार पड़ने के बाद बीते शनिवार की रात कई लोगों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार रात तक 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने सोमवार की सुबह एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. छह लोगों का उपचार चल रहा है.