लाहौर : मुंबई पर 26 : 11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद ने आज यहां प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज की अगुवाई की. इसके कुछ ही घंटों पहले जमात उद दावा प्रमुख ने ट्विट किया था , ‘‘ समय नजदीक है जब कश्मीर , फलस्तीन और बर्मा के दबे कुचले लोग आजादी की हवा में ईद मनाएंगे.’’ हजारों लोगों ने सईद के साथ ईद की नमाज अदा की. सईद पर एक करोड़ अमेरिक डालर का इनाम है.लोगों के जमा होने से पूर्व सईद के फोटो वाले पोस्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए थे.
सईद ने अपने ट्विट में कहा, ‘‘ वह समय करीब है जब कश्मीर , फलस्तीन और बर्मा के लोग आजादी की हवा में ईद मनाएंगे. इंशाल्लाह.’’ उसने लिखा, ‘‘ इसलिए इस परीक्षा की घड़ी में हम आपको ईद मुबारक कहते हैं. जल्द ही दुनिया आपकी जीत के बाद आपको ईद मुबारक कहेगी. अल्लाह इसे स्वीकार करे.’’ उसने अपने ‘एट दी रेट आफ हाफिज सईद जेयूडी ’’ एकाउंट से ट्विट किया, ‘‘ अल्लाह आपके बलिदान को बेकार नही जाने देगा. इस्लाम मजबूत होगा , वह समय करीब है.’’ भारत बार बार पाकिस्तान से कहा चुका है कि वह मुंबई हमलों के साजिशकर्ता को कानून के कठघरे में खड़ा करे. उसे कई बार पाकिस्तान में भारत विरोधी रैलियों को संबोधित करते देखा गया है. पाकिस्तान कहता है कि उसके पास सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.