इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्षेत्र में हथियारों की होड़ समाप्त करने की अपील करते हुए रक्षा खर्च में कटौती करने के लिए भारत को साथ देने को कहा है.
शरीफ ने कहा, ‘‘जब तक हथियारों के मामले में संतुलन स्थापित नहीं होता तब तक क्षेत्रीय शांति खतरे में रहेगी..हम शांति चाहते हैं और इसके लिए दोनों देशों को अपने रक्षा खर्च पर अवश्य ही अंकुश लगाना होगा.’’ ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शरीफ के हवाले से बताया कि दोनों देशों के बीच युद्ध से आम आदमी प्रभावित होगा.
उन्होंने जेद्दा में ‘पाकिस्तान जर्नलिस्ट्स फोरम’ के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में यह बात कही. शरीफ अभी एक निजी यात्र पर सउदी अरब में हैं.