ताइपेई : ताइवान में चौथे परमाणु संयंत्र के निर्माण पर रायशुमारी विधेयक को पारित करने के लिए संभावित मतदान से पहले सांसद आपस में भिड़ गए. उन्होंने एक-दूसरे को घूंसे जड़े और पानी फेंका. यह मारपीट जनमत संग्रह समर्थक राष्ट्रपति मा यिंग जीउ की सत्तारुढ़ नेशनलिस्ट पार्टी के लोगों और मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव […]
ताइपेई : ताइवान में चौथे परमाणु संयंत्र के निर्माण पर रायशुमारी विधेयक को पारित करने के लिए संभावित मतदान से पहले सांसद आपस में भिड़ गए. उन्होंने एक-दूसरे को घूंसे जड़े और पानी फेंका.
यह मारपीट जनमत संग्रह समर्थक राष्ट्रपति मा यिंग जीउ की सत्तारुढ़ नेशनलिस्ट पार्टी के लोगों और मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से जुड़े परमाणु विरोधी लोगों के बीच हुई.विधायिका में नेशनलिस्ट पार्टी का बहुमत है और जनमत संग्रह विधेयक के पारित हो जाने की उम्मीद है.