23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में जेवरात की सबसे बडी चोरी मामले में मुकदमा शुरु

पेरिस: दुनिया में जेवरात की सबसे बडी चोरी के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ आज पेरिस में मुकदमा शुरु हो गया. इन पर 11. 3 करोड डॉलर मूल्य की बेशकीमती घडियां, सोने के हार, कान की बालियां और अन्य मूल्यवान चीजें हैरी विंस्टन बुटिक से चुराने का आरोप है. इनमें से कई जेवरात नहीं […]

पेरिस: दुनिया में जेवरात की सबसे बडी चोरी के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ आज पेरिस में मुकदमा शुरु हो गया. इन पर 11. 3 करोड डॉलर मूल्य की बेशकीमती घडियां, सोने के हार, कान की बालियां और अन्य मूल्यवान चीजें हैरी विंस्टन बुटिक से चुराने का आरोप है.

इनमें से कई जेवरात नहीं मिल पाए हैं. आरोपों में संगठित गिरोह के रुप में सशस्त्र लूट, एक आपराधिक इंटरप्राइज के साथ संबंध रखना और चोरी की वस्तुएं प्राप्त करना शामिल है.
न्यायिक दस्तावेज के मुताबिक इमारत में रंगाई पुताई करने वालों की वेशभूषा में चार लोग चैम्प एलसीस के पास स्टोर में 2007 में घुसे थे. उन्होंने कर्मचारियों को बांध दिया था और 360 जेवरात एवं 120 घडियां लूट ले गए थे.दस्तावेज के मुताबिक एक साल बाद स्टोर को दोबारा निशाना बनाया गया. चार चोर 297 जेवरात और 120 घडियां 20 मिनट से कम समय में लूट ले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें