इस्लामाबाद: अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के दो अलग अलग हमलों में एक तालिबान कमांडर सहित कम से कम 76 आतंकवादी आज मारे गए. वहां पाक सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक भीषण अभियान छेड रखा है.
सुरक्षा बलों ने उत्तर वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों को निशाना बनाया. उत्तर वजीरिस्तान पाकिस्तान के सात कबायली क्षेत्रों में एक है और अफगान सीमा के पास है. सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा, ‘‘प्रथम हवाई हमले में कुछ विदेशी सहित 53 आतंकी मारे गए.’’ सेना ने बताया कि दूसरे हवाई हमले में इलाके में 23 और आतंकवादी मारे गए.