21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीले डम्पलिंग मामले में सुनवाई शुरु

बीजिंग : चीन में साल 2008 में जापान निर्यात किए गए डम्पलिंग :भरवां पकवान: में जहर मिलाने के आरोपी चीनी कामगार के खिलाफ आज सुनवाई आरंभ हो गई. हेबेई प्रांत में शिजियाझुआंग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने 39 साल के लव यूएतिंग के खिलाफ सुनवाई शुरु की. आरोप है कि वेतन और कामकाज के माहौल से […]

बीजिंग : चीन में साल 2008 में जापान निर्यात किए गए डम्पलिंग :भरवां पकवान: में जहर मिलाने के आरोपी चीनी कामगार के खिलाफ आज सुनवाई आरंभ हो गई.

हेबेई प्रांत में शिजियाझुआंग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने 39 साल के लव यूएतिंग के खिलाफ सुनवाई शुरु की. आरोप है कि वेतन और कामकाज के माहौल से असंतुष्ट रहने की वजह से ही उसने जहर मिलाया था. इससे जापान में 10 लोग बीमार पड़ गए थे.

जापानी मीडिया ने जनवरी, 2008 में खबर दी थी कि हेबेई की राजधानी शिजियाझुंग के संयंत्र में बने मांसाहारी डम्पलिंग खाने से 10 लोग बीमार पड़े. जांच में पता चला कि महज कुछ डम्पलिंग में ही जहर की मिलावट थी और बाकी पूरी तरह सुरक्षित थे. जापानी और चीनी अधिकारियों ने संयंत्र की जांच की, लेकिन कोई समस्या नहीं पाई गई. मार्च, 2010 में यूएतिंग को हिरासत में लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें