बीजिंग/बैंकाक : दुनियाभर में आज भारतीयों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर हर्षोल्लास से 66 वां गणतंत्र दिवस मनाया और इस अवसर पर उन्होंने तिरंगा फहराया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया.चीन में भारत के राजदूत अशोक के. कंठ ने बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया और भारत-चीन संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति का जिक्र किया.
Advertisement
चीन सहित दूसरे देशों में भी भारतीयों ने मनाया गणतंत्र दिवस
बीजिंग/बैंकाक : दुनियाभर में आज भारतीयों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर हर्षोल्लास से 66 वां गणतंत्र दिवस मनाया और इस अवसर पर उन्होंने तिरंगा फहराया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया.चीन में भारत के राजदूत अशोक के. कंठ ने बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया और भारत-चीन संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति का जिक्र […]
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भाषण पढकर सुनाने वाले कंठ ने कहा कि वर्ष 2014 में द्विपक्षीय संबंध में नयी गति और प्रगति नजर आयी है.उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता संभालने के बार नरेंद्र मोदी सरकार ने स्पष्ट रुप से कहा कि वह चीन के साथ संबंधों के विकास को उच्च प्राथमिकता देती है. चीन सरकार ने भी आगे बढकर हाथ बढाया, फलस्वरुप हम द्विपक्षीय संबंधों में ठोस लाभ हासिल कर पाए.’’ उन्होंने कहा कि इस साल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कुछ सप्ताहों में होने वाली चीन यात्रा से गतिविधियां शुरु होंगी और साल में बाद में मोदी भी आयेंगे. कंठ ने कहा कि दोनों देशों ने राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में संबंध मबूत किए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement