19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरी 31 जुलाई को पाक की यात्रा पर

इस्लमाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक करने के लिए यहां 31 जुलाई को पहुंचेंगे. उन्होंने इससे पहले अपनी यात्रा टाल दी थी.केरी ने पाकिस्तान की यात्रा का न्योता स्वीकार कर लिया है. उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज […]

इस्लमाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी पाकिस्तान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक करने के लिए यहां 31 जुलाई को पहुंचेंगे. उन्होंने इससे पहले अपनी यात्रा टाल दी थी.केरी ने पाकिस्तान की यात्रा का न्योता स्वीकार कर लिया है. उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने दो जुलाई को आसियान रिजनल फोरम के 20वें मंत्रीमंडलीय बैठक से इतर पाकिस्तान आने का न्योता दिया था. अमेरिकी विदेश मंत्री के 29 जुलाई को ही पाकिस्तान आने की उम्मीद थी.

हालांकि, बाद में इस यात्रा को टाल दिया गया. इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वह कुछ दिनों में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा था कि केरी की यात्रा की मूल योजना मीडिया में लीक होने के बाद उनकी यात्रा के कार्यक्रम का पुनर्निर्धारण अमेरिका के अनुरोध पर किया गया. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना था कि केरी की यात्रा की संभावित तारीखों का खुलासा होने से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है और उन्होंने यह यात्रा टाल दी.

सूत्रों ने बताया कि केरी के 31 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इस महीने के शुरुआत में उनकी पत्नी अस्वस्थ हो गई थी.केरी पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार के साथ एक अगस्त को बैठक करेंगे. डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक वह पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे और उनके पाक-अमेरिका रणनीति वार्ता में शरीक होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान में ड्रोन हमले सहित अन्य मुद्दों पर अमेरिकी मंत्री की यात्रा के दौरान चर्चा होने की उम्मीद है. देश में 11 मई के ऐतिहासिक चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होने पर केरी प्रथम उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी हैं जो पाकिस्तान की यात्रा करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें