28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13वर्षीय शुभम ने खोली अपनी कंपनी, मां को बनाया CEO

कैलीफोर्निया : महज 13 साल की छोटी सी उम्र में भारतीय मूल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शुभम बनर्जी ने एक अद्भुत काम किया है. कैलीफोर्निया के रहने वाले शुभम ने एक सस्ते ब्रेल प्रिंटर बनाने वाली कंपनी खोली है. ब्रेल प्रिंटर का उपयोग नेत्रहीन लोग पढ़ने के लिए करते हैं, यह उपकरण अक्षरों […]

कैलीफोर्निया : महज 13 साल की छोटी सी उम्र में भारतीय मूल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शुभम बनर्जी ने एक अद्भुत काम किया है. कैलीफोर्निया के रहने वाले शुभम ने एक सस्ते ब्रेल प्रिंटर बनाने वाली कंपनी खोली है. ब्रेल प्रिंटर का उपयोग नेत्रहीन लोग पढ़ने के लिए करते हैं, यह उपकरण अक्षरों को ब्रेल लिपि में पेपर पर उभार देता है.

आइटी कंपनी इंटेल ने शुभम की ब्रेल प्रिंटर बनाने वाली कंपनी ‘ब्रोगो लैब्‍स’ पर निवेश भी किया है. शुभम ने पिछले साल 23 फरवरी को एक ब्रेल प्रिंटर विकसित किया था. इस प्रिंटर को उसके स्‍कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में भी शामिल किया गया था.
इस उपकरण के आविष्‍कार के बारे में शुभम ने बताया कि उसने अपने पिता से पूछा था कि नेत्रहीन लोग कैसे पढ़ते हैं. शुभम के पिता ने उसेगूगल पर सर्च करने को कहा. उपकरण के बारे में जानकारी लेने पर उसने पाया कि ब्रेल प्रिंटर काफी महंगा करीब 2000 डॉलर के दाम के साथ और वजन में भी काफी भारी है. इसी से शुभम को ब्रेल प्रिंटर पर काम करने की प्रेरणा मिली.
बहरहाल अपने लैब में शुभम एक ऐसा ही किफायती और कम वजन वाले ब्रेल प्रिंटर का निर्माण करना चाहते हैं. जिसका उपयोग नेत्रहीन लोग आसानी से कर सकें. कम उम्र होने केकारण शुभम ने अपनी मां को अपनी कंपनी का सीइओ बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें