लंदन : इंग्लैंड में गुरु-शिष्य की स्वस्थ परंपरा को कलंकित करने वाली एक भारतीय टीचर को अपने नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने के जुर्म में दो साल की जेल की सजा सुनायी गयी. उक्त टीचर बर्मिघम में एक ऐसे स्कूल में पढ़ाती थी, जहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ते थे. ऐसे बच्चों को […]
लंदन : इंग्लैंड में गुरु-शिष्य की स्वस्थ परंपरा को कलंकित करने वाली एक भारतीय टीचर को अपने नाबालिग छात्र का यौन शोषण करने के जुर्म में दो साल की जेल की सजा सुनायी गयी. उक्त टीचर बर्मिघम में एक ऐसे स्कूल में पढ़ाती थी, जहां मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ते थे. ऐसे बच्चों को समाज में स्पेशल चाइल्ड का दर्जा हासिल है. लेकिन इन बच्चों को पढ़ाने वाली इस टीचर ने खुद मानसिक दिवालियेपन का परिचय दिया.
अमरदीप भोपारी नाम की यह टीचर एक मशहूर भारतीय गायक की बेटी है और इसने अपने कृत्य से अपने पिता के दामन पर भी अपने गुनाहों का दाग लगा दिया है.
अमरदीप भोपानी को दिसंबर 2012 में बर्मिघम के एक स्कूल में नौकरी शुरू की थी. वह वहां उन बच्चों को पढ़ाती थी, जो पढ़ाई में कमजोर होते थे. वह जिस कक्षा की टीचर थी, उसी में 16 साल का एक छात्र पढ़ता था, जिसे उसने अपना शिकार बनाया.
अमरदीप ने अदालत में अपना गुनाह स्वीकार किया. उसने कोर्ट में स्वीकार किया कि लड़के ने क्लास में ही पर्ची के पीछे अपना फोन नंबर लिख कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई. बाद में दोनों के बीच अंतरंग संबंध बन गये. उसके बाद वह उस युवक का यौन शोषण करने लगी.
इसका खुलासा तब हुआ, जब उस लड़के की दोस्ती एक दूसरी लड़की से हो गयी.यह टीचर उस लड़के पर उस लड़की से दूरी बना कर रखने का दबाव बनाने लगी. अंतत: लड़के ने इस मामले की शिकायत कर दी. इसके बाद मामला अदालत में पहुंच और अमरदीप ने गुनाह कबूल कर लिया. वह सिंगर मलकीत सिंह की बेटी है, जिन्होंने तूतक तू तिया.. गाना गाया था.