बर्लिन: सीरिया से लौटने के कई महीने बाद 24 वर्षीय एक जर्मन नागरिक को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के साथ जुडने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
इस्लामिक स्टेट में शामिल होने पर जर्मन नागरिक गिरफ्तार
बर्लिन: सीरिया से लौटने के कई महीने बाद 24 वर्षीय एक जर्मन नागरिक को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के साथ जुडने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. जर्मन सरकारी वकीलों ने कल एक बयान में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर अक्तूबर 2013 में सीरिया में पहुंचा था और वह नवंबर […]
जर्मन सरकारी वकीलों ने कल एक बयान में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर अक्तूबर 2013 में सीरिया में पहुंचा था और वह नवंबर में घर लौटने तक समूह का सदस्य था.
आज उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाना है लेकिन उसे किसी हमले में संलिप्तता का आरोपी नहीं बनाया गया है और वकीलों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस सप्ताह फ्रांस में शार्ली हेब्दो नामक पत्रिका पर हुए घातक हमले से भी उसका कोई संबंध नहीं है.अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस व्यक्ति के उत्तरपश्चिमी जर्मनी के दिनस्लाकेन स्थित मकान में तलाशी ली. हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया.
जर्मन अधिकारियों के आकलन के अनुसार, उनके लगभग 550 नागरिक सीरिया और इराक गए हैं ताकि इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर लडा जा सके. इससे उन लोगों के वापस आने पर देश के भीतर हमलों को लेकर डर बढ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement